क्या अमरीकी पिज़्ज़ा कंपनी डोमिनोज ने अब फ्री डिलीवरी खतम कर दी है? आज जब हमारे एक साथी ने डोमिनोज ऐप से 2 रेगुलर पिज़्ज़ा ऑर्डर किए तो उसमे पता चला कि 59 रुपए के taxes and charges सेक्शन में 14 रुपए टैक्स है और 45 रुपए डिलीवरी चार्ज।
कार खर्च से महंगी मोटरसाइकिल से होम डिलीवरी?
आपको बता दें कि जिस लोकेशन पर डिलिवरी होनी थी वो डोमिनोज से मात्र 1.1 किलोमीटर है। आने जाने का 2.2 किलोमीटर हो गया। चलो 2.5 किलोमीटर मान लेते हैं। 45÷2.5 होता है 18। मतलब डोमिनोज 18 रुपए प्रति किलोमीटर लेता है होम डिलीवरी चार्ज। ये तो शायद कार से भी मंहगा है?
क्या आपको भी ऑनलाइन खाना डिलीवरी की आदत लग चुकी है? आपकी राय फ्री डिलीवरी को लेकर क्या है?
0 Comments
हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी शंकाओं को दूर करने की और आपके सुझावों पर अमल करने की।
Emoji