उम्मीद है अब विदेश और देश के कॉरपोरेट आदिवासियों की जमीनों पर बुरी नज़र नहीं रखेंगे

 श्रीमती द्रौपदी मुर्मू भारत की 15वीं राष्ट्रपति बनीं हैं। वे भारत की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति हैं। 

झारखण्ड में बचाई थी आदिवासियों की ज़मीन

वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपाई ने अपनी एक वीडियो में बताया कि जब द्रौपदी मुर्मू जी झारखण्ड की राज्यपाल थीं तब उनके सामने एक प्रस्ताव आया कि आदिवासियों की ज़मीन पर कॉर्पोरेट को उद्योग स्थापित करने की अनुमति मिलनी चाहिए। उन्होंने तत्कालीन सरकार से इस प्रस्ताव पर स्पष्टीकरण माँगा था और पूछा था कि आखिर आदिवासियों की ज़मीन पर कॉर्पोरेट के उद्योग स्थापित होने से आदिवासियों को लाभ किस प्रकार से होगा? उनके इस स्पष्टीकरण के बाद सरकार को ये योजना वापस लेनी पड़ी थी।  



अब विदेश और देश के कॉरपोरेट आदिवासियों की जमीनों पर बुरी नज़र नहीं रखेंगे?

आप अक्सर ख़बरों में पढ़ते सुनते होंगे कि फलां राज्य की सरकार ने आदिवासियों की भूमि आदिग्रहण कर फलां उद्योग स्थापित करने की योजना बनाई है। ऐसे भूमि आदिग्रहणों से पूंजीपतियों और कमीशनखोर नेताओं - अधिकारीयों को तो बहुत लाभ होता है मगर आदिवासियों को उनकी ज़मीन के बदले मिलता है पैसा, जिसे हर कोई सही जगह पर निवेश नहीं कर पाता, और चपड़ासी या चौकीदार की नौकरी। बहुत से परिवार अपनी संस्कृति से दूर शहरों में पलायन कर जाते हैं।

अब जब भारत की राष्ट्रपति एक ऐसी आदिवासी महिला बनीं हैं जिन्होंने पहले भी आदिवासियों की ज़मीन की रक्षा की हुई है, तो हमें पूरी उम्मीद है कि अब विदेश और देश के लालची कॉरपोरेट आदिवासियों की जमीनों पर बुरी नज़र नहीं रखेंगे। 

Post a Comment

1 Comments

  1. It’s called partnering with your molder, which is the main target|the main focus} of this article. A family mold also consists of multiple of} cavities, precision machining but it's used to make multiple of} totally different parts per cycle. For instance, a family mold {may be|could also be} made to supply two left and two proper iterations of a component, whereas a easy multi-cavity mold would only produce the left iteration every cycle.

    ReplyDelete

हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी शंकाओं को दूर करने की और आपके सुझावों पर अमल करने की।

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)