नागपुर रेलवे स्टेशन पर 100 रुपए में बेड 12 घंटे के लिए


यदि आपको भारत के किसी भी कोने में जाने के लिए नागपुर जंक्शन स्टेशन से ट्रेन बदलनी पड़ती है तो ये लेख आपके लिए ही है। नागपुर जंक्शन स्टेशन पर आप रिटायरिंग रूम की सेवा का उपयोग कर सकते हैं। सबसे सस्ता बेड आपको मात्र 100 रुपए में 12 घंटो के लिए मिल जायेगा और अधिकतम 1035 रुपए में।

क्या मिलता है 100 वाले कमरे में 12 घंटों के लिए?

100 रुपए में आपको नॉन एसी डॉरमेट्री का ऊपर वाला बेड मिलता है 12 घंटो के लिए। यदि मौसम ठीक हो तो आप इसका लाभ ले सकते हैं। यदि गर्मी अधिक हो तो आप 240 रुपए में एसी डॉरमेट्री में एक बेड का उपयोग अपने लिए कर सकते हैं।

100 रुपए वाली डॉरमेटरी में आपको पंखे और एलईडी लाइट मिलेंगी। यदि यात्री गंदा न करें तो फर्श साफ मिलेगा। टॉयलेट में विदेशी सीट एवं देसी सीट वाले कमोड मिलेंगे। जेट स्प्रे या हैंड शावर नहीं है, डब्बे से काम चलाना पड़ेगा। बाथरूम में गरम पानी के लिए इंस्टेंट गीजर की सुविधा उपलब्ध है। उपयोग करने के लिए बाल्टी एवं मग भी बाथरूम में रहते हैं। डॉरमेट्री में 2 वाश बेसिन हैं आइने के साथ।

अगली बार जब आपको नागपुर स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ेगा, तो आप वेटिंग रूम जाएंगे या 100 रुपए देकर बिस्तर पर आराम करेंगे?



Post a Comment

0 Comments