रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में कार पार्किंग के शुल्क में वृद्धि हो गई है। जहां पहले 30 मिनिट के 50 रुपए लिए जाते थे, वहीं अब 30 मिनिट के 60 रुपए लिए जा रहे हैं।
ड्राइवरों को हो रहा आर्थिक नुकसान
जब कोई ड्राइवर अपने सेठ को छोड़ने एयरपोर्ट आता है, तो सेठ उसे पहले की तरह 50 रुपए देता है और एयरपोर्ट में प्रवेश कर जाता है। लेकिन जब ड्राइवर पार्किंग से बाहर निकल रहा होता है तो नाके पर उसे पता चलता है कि पार्किंग शुल्क 50 से बढ़कर 60 हो गया। इस स्थिति में उसे 10 रुपए अपनी जेब से भरने पड़ते हैं। आपको सोच रहे होंगे कि 10 रुपए कौनसी बड़ी बात है? ज़रा सोचिए अगर रोज़ाना 1000 ड्राइवरों को भी 10 रुपए का घाटा हो रहा है तो यह रकम रोज़ाना की 10,000 रुपए (10 हज़ार रुपए) होती है और महीने की 3,00,000 रुपए (3 लाख रुपए)। अभी भी बड़ी बात नहीं लगी? अब इसे ऐसे समझिए कि हर महीने ड्राइवर परिवारों को 3 लाख रुपए का घाटा हो रहा है और पार्किंग ठेके वाली कंपनी इन मेहनतकश ड्राइवरों से 3 लाख रुपए और अमीर हो रही है और कार के मालिक मध्यम वर्गीय लोगों का महीने में 3 लाख रुपए बच रहा है।
0 Comments
हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी शंकाओं को दूर करने की और आपके सुझावों पर अमल करने की।
Emoji