41,500 में जनता ने ख़रीदा, अब कंपनी खरीद रही 460 में

एक समय था जब सैमसंग एस 4 भारत में 41,500 रुपए में बिकता था। अब सैमसंग के नए फ़ोन एस 22 सिरीज़ को खरीदने पर सैमसंग ग्राहकों को एस 4 को एक्सचेंज कराने पर 460 रुपए देगी। ये मूल्य तभी मिलेगा जब आप अपने पुराने फोन को अपने नए फोन की डिलीवरी के वक्त ही डिलीवरी बॉय को दोगे। यदि आप कुछ समय बाद अपने फोन को लौटाएंगे तो आपको सैमसंग गैलेक्सी एस 4 के बदले मात्र 150 रुपए ही मिलेंगे।



Post a Comment

0 Comments