क्या कनाडा में चल रही है तानाशाही?

कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रुडो कभी भारत सरकार को किसान आंदोलन के दौरान शांतमई प्रदर्शन के प्रति नरमी बरतने की नसीहत देते थे। आज हालात ये बन गए हैं कि कनाडा के नागरिक जस्टिन ट्रुडो को तानाशाह बता रहे हैं। क्या कनाडा के नागरिकों को प्रदर्शन करने का अधिकार नहीं है?

कनाडा में ट्रक ड्राइवरों ने कई जगह पर कनाडा - अमरीका बॉर्डर को जाम कर रखा है। लोगों को परेशानी तो हो रही है लेकिन ट्रक ड्राइवर भी कनाडा सरकार की नीतियों से परेशान हैं।

ट्विटर पर कुछ दिनों से ट्रेंड कर रहा था #CanadaHasFallen। इस हैशटैग पर कुछ ट्वीट नीचे दिए गए हैं। आप भी लोगों के ट्वीट पढ़कर आनंद लें और अपनी प्रतिक्रिया साझा करें।

"कनाडा में लोकतंत्र आज खतम हो गया है। ट्रक ड्राइवरों और उनका सहयोग करने वालों के बैंक खाते फ्रीज किए जाएंगे।"


"प्रदर्शन में हिस्से लेने वाले ट्रक ड्राइवरों के बैंक खाते बंद किए जायेंगे और ट्रक का बीमा खतम हो जायेगा।"

एक यूजर ने ट्रुडो की तुलना हिटलर से कर दी।

कुछ लोग प्रदर्शनकारी ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ लिखते हुए भी दिखे।

कुछ यूजर्स ने इसे अमरीका के दक्षिणपंथियों द्वारा सहयोगित बताया।

एक यूजर ने लिखा "मैंने स्कींग करने कनाडा जाने की योजना टाल दी है, कौन एक तानाशाही राज्य में छुट्टी बिताना चाहेगा?"

भारत के लोगों ने भी ट्रुडो के खूब मज़े लिये।

Post a Comment

0 Comments