कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रुडो कभी भारत सरकार को किसान आंदोलन के दौरान शांतमई प्रदर्शन के प्रति नरमी बरतने की नसीहत देते थे। आज हालात ये बन गए हैं कि कनाडा के नागरिक जस्टिन ट्रुडो को तानाशाह बता रहे हैं। क्या कनाडा के नागरिकों को प्रदर्शन करने का अधिकार नहीं है?
कनाडा में ट्रक ड्राइवरों ने कई जगह पर कनाडा - अमरीका बॉर्डर को जाम कर रखा है। लोगों को परेशानी तो हो रही है लेकिन ट्रक ड्राइवर भी कनाडा सरकार की नीतियों से परेशान हैं।
ट्विटर पर कुछ दिनों से ट्रेंड कर रहा था #CanadaHasFallen। इस हैशटैग पर कुछ ट्वीट नीचे दिए गए हैं। आप भी लोगों के ट्वीट पढ़कर आनंद लें और अपनी प्रतिक्रिया साझा करें।
"कनाडा में लोकतंत्र आज खतम हो गया है। ट्रक ड्राइवरों और उनका सहयोग करने वालों के बैंक खाते फ्रीज किए जाएंगे।"
"प्रदर्शन में हिस्से लेने वाले ट्रक ड्राइवरों के बैंक खाते बंद किए जायेंगे और ट्रक का बीमा खतम हो जायेगा।"
एक यूजर ने लिखा "मैंने स्कींग करने कनाडा जाने की योजना टाल दी है, कौन एक तानाशाही राज्य में छुट्टी बिताना चाहेगा?"


0 Comments
हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी शंकाओं को दूर करने की और आपके सुझावों पर अमल करने की।
Emoji