बीएसएनएल के उपभोक्ताओं पर चुनाव खतम होने से पहले ही महंगाई का पहाड़ टूट पड़ा है। इस महंगाई का यूक्रेन और रूस के युद्ध से संबंध भी स्पष्ट नहीं है।
पहले ₹94 में 75 दिन और ₹106 में 84 दिन मिल रहे थे
कुछ दिन पहले तक 94 रुपए में प्लान में 75 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी जो अब घटकर 45 दिन हो गई है। इसी तरह से 106 रुपए के प्लान में 84 दिनों की वैलोडिटी मिलती थी।
100 मिनट को बढ़ाकर 200 किया गया
सभी वैलिडिटी प्लान में पहले 100 मिनिट कॉलिंग दो जाती थी जिसे बढ़ाकर अब 200 मिनट किया गया है। सबसे खराब बात इन प्लान की यह है कि इनमें एक भी एसएमएस नहीं मिलता। कम से कम बीएसएनएल को 10 एसएमएस तो देने ही चाहिए।
सालाना खर्च ₹458 से बढ़कर हुआ ₹763
पहले बीएसएनएल उपभोक्ता अपने नंबर को मात्र ₹458 में सालभर चालू रख सकते थे। अब सालभर नंबर चालू रखने के लिए खर्च करने पड़ेंगे ₹763।
0 Comments
हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी शंकाओं को दूर करने की और आपके सुझावों पर अमल करने की।
Emoji