मई 2022, प्रयागराज
हम अपने कुछ दोस्तों के साथ प्रयागराज के सिविल लाइन्स इलाके में इंटरनेट पर खोजी हुई खाने की दुकानों का भ्रमण कर रहे थे। किसी दुकान की कचौड़ी, किसी की लस्सी, किसी का गुलाब जामुन।
ऐसी ही एक दुकान के सामने मेरी नज़र एक काले रंग की टोयोटा फॉर्चूनर पर पड़ी। उसमे बैठे युवा भी उस दुकान के स्पेशल व्यंजन का मज़ा ले रहे थे। उस कार की नंबर प्लेट के ऊपर एक और प्लेट लगी हुई थी जिसपर लिखा था ज़िला अध्यक्ष और उसके नीचे एक राजनितिक पार्टी के युवा संगठन का नाम।
उस दुकान से दूसरी दुकान हम इ रिक्क्षा से जा रहे थे। रास्ते में मुझे एक सफ़ेद रंग की टोयोटा फॉर्चूनर दिखी जिसकी नंबर प्लेट पर भी ज़िला अध्यक्ष लिखा हुआ था। पर नीचे का युवा संगठन किसी दूसरी पार्टी का था। हम दोस्त हसने लगे कि दो अलग राजनितिक पार्टियों के युवा संगठनों के अध्यक्षों के पास लेटेस्ट मॉडल टोयोटा फॉर्चूनर (AN150/AN160) है बस रंग अलग है।
जब हम हमारी मंज़िल पर पहुंचे तब हमने कुछ ऐसा देखा जिसे देखकर हमारे होश उड़ गए। वहां पर सफ़ेद रंग की टोयोटा फॉर्चूनर (पुराना मॉडल AN50/AN60 का फेसलिफ्ट) खड़ी थी जिसकी नंबर प्लेट के ऊपर एक और प्लेट लगी हुई थी जिसपर लिखा था ज़िला अध्यक्ष और उसके नीचे एक राजनितिक पार्टी के युवा संगठन का नाम।
Divided by Political Parties United by Toyota Fortuner अर्थात हमारे देश के युवाओं को राजनीति अलग करती है लेकिन टोयोटा फॉर्चूनर हमें एक करती है।
0 Comments
हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी शंकाओं को दूर करने की और आपके सुझावों पर अमल करने की।
Emoji